Patna High Court Recruitment 2023
इस अभियान के जरिए पर्सनल असिस्टेंट के कुल 36 पद भरे जाएंगे. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने का कोर्स का डिप्लोमा/प्रमाण पत्र होना चाहिए
---------------------------------------------------------------------------------------------------उम्र सीमा :- नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से लेकर 37 साल के बीच होनी चाहिए.
----------------------------------------------------------------------------------------------------इतना देना होगा आवेदन शुल्क :- इस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 1100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी/एसटी/ओएच श्रेणी के उम्मीदवारों को 550 रुपये का शुल्क देना होगा. अभ्यर्थी शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.
----------------------------------------------------------------------------------------------------कितनी मिलेगी सैलरी :- इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44 हजार 900 रुपये से लेकर 1 लाख 42 हजार 400 रुपये के बीच तक का वेतन दिया जाएगा.
----------------------------------------------------------------------------------------------------
कैसे करें अप्लाई
- स्टेप 1: आवेदन सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए "ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: अब उम्मीदवार पंजीकरण पूरा करें और फिर लॉगिन करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें.
- स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.
- स्टेप 8: इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

